कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने दो करोड़ की बेस प्राइस से अपना नाम रजिस्टर करवाया था। आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज किया था। विश्व कप की तैयारियों की वजह से पिछले साल उन्होंने नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था। टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।